REET Eligibility Test Validity रीट की वैधता आजीवन सीईटी की केवल 1 साल
REET Eligibility Test Validity बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है कि रीट पात्रता परीक्षा की वैद्यता आजीवन रखी गई है।
जबकि सीईटी की केवल 1 साल निर्धारित है जिसको लेकर बेरोजगार युवा परेशान भी है एवं उनकी मांग है कि इसकी भी वैद्यता तीन या पांच साल की जाएं।
वही राजस्थान में सम्मान पात्रता परीक्षा हर साल आयोजित नहीं करवाई जाती है जिससे युवा परेशान है।
एवं युवाओं की इस परेशानी की तरफ अधिकारी और जनप्रतिनिधि किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दे रहे हैं।
अब युवा समान पात्रता परीक्षा की वेतन कम से कम 3 से 5 साल करने की मांग उठा रहे हैं।
लेटेस्ट अपडेट
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली सरकारी भर्तियों में शामिल होने के लिए सीईटी पास होना अनिवार्य है।
इस परीक्षा को भी दो स्तर पर करवाया जाता है एक स्नातक स्तर एवं दूसरी 12वीं लेवल करवाई जाती है।
इस वर्ष आयोजित हुई सीईटी परीक्षा ग्रेजुएट लेवल का परिणाम इस महीने जारी किया जा सकता है।
स्नातक लेवल की परीक्षा में 13 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था।
एवं वहीं 12वीं लेवल में 1863000 युवाओं ने आवेदन किया था।
12वीं लेवल लिए परीक्षा 12 से 24 अक्टूबर के मध्य करवाई गई जिसका भी परिणाम दिसंबर तक जारी किया जाएगा।
परीक्षार्थियों का यह भी कहना है की परीक्षा अब हर जिले में आयोजित होनी चाहिए ताकि दिव्यांगों एवं महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
अध्यापक पात्रता परीक्षा की वैधता
राजस्थान में रीट की वैधता पहले कम रखी गई थी उसके बाद युवाओं ने आंदोलन किया एवं अपनी मांग उठाई तो सरकार ने इसकी विविधता जीवन कर दी ।
तो अब बेरोजगार युवा मांग उठा रहे हैं की सीईटी दोनों लेवल की वैधता को भी बढ़ना चाहिए।
ताकि युवाओं को बार-बार आवेदन एवं किराए में खर्च नहीं करना पड़े एवं सरकार पर भी परीक्षा का बोझ कम होगा।
Official Update:-Click Here
Team Vacancy Mitra:-Click Here